India vs South Africa : Virat Kohli Praises Rohit Sharma ahead of 1st Test Match|वनइंडिया हिंदी

2019-10-02 25

Rohit Sharma has been called up as opener for the first Test against South Africa at Vizag and Virat Kohli said that using him at the top of the order was something Team India has been contemplating for a while now. Kohli Said,"if he does that (succeeds in the opening role), then our batting order at the top becomes more lethal. It is difficult to have a player like that to not start every time."

टीम इंडिया ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. उमेश यादव और ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं, रिधिमान साहा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आएँगे. जबकि पारी की शुरूआत मयंक अग्रवाल के साथ रोहित शर्मा करेंगे. कप्तान विराट कोहली ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा, "देखिए ये रोहित के लिए, मेरे लिए और पूरी टीम के लिए काफी एक्साइटिंग है. अगर रोहित ने जो वनडे क्रिकेट में किया है, वही टेस्ट क्रिकेट में कर सके तो ये उनके लिए बड़ी बात है और इंडियन क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी बात होगी."

#INDvsSA #India #ViratKohli #RohitSharma